Rupee fell five paise to 74.98 in early trade

Loading

मुंबई. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे गिरकर 74.98 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और घरेलू बाजार में हल्की तेजी को देखते हुये रुपया नरम रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि कच्चे तेल के स्थिर चल रहे दाम और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से रुपये को समर्थन मिला है लेकिन दूसरी तरफ मजबूत होते डालर और कोविड- 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से रुपया कमजोर पड़ा है।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.88 रुपये प्रति डालर के दाम पर सकारात्मक रुख में खुला लेकिन जल्द ही गिरकर 74.98 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। पिछले दिन के मुकाबले यह पांच पैसे नीचे रहा। मंगलवार को रुपया 74.93 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। उधर, ब्रेंट कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय बाजार में वायदा भाव 0.35 प्रतिशत गिरकर 42.93 डालर प्रति बैरल पर रहा।(एजेंसी)