Rupee gained 11 paise in early trade

Loading

मुंबई. घरेलू शेयर बाजार में तेजी और डॉलर में कमजोरी के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.91 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। दूसरी ओर देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों और विदेशी कोषों की बिकवाली के कारण निवेशकों की चिंताएं बनी हुई हैं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.94 पर खुला और फिर आगे बढ़त दर्ज करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.91 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती को दर्शाता है। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 75.02 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने 994.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। (एजेंसी)