Rupee Dollar

Loading

मुंबई. रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे टूटकर 75.74 के स्तर पर आ गया। बाजार भागीदार कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने से चिंतित हैं। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कारोबारी गतिविधियों में सुधार और कोरोना वायरस के टीके की उम्मीद में और अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इस बीच अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत से भी रुपये पर दवाब देखने को मिला। अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया 75.72 पर कमजोर हुआ और फिर पिछले बंद के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 75.74 पर आ गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.66 पर बंद हुआ था। (एजेंसी)