Rupee opened 16 paise down 75 paise to 75.17 per dollar in early trade

Loading

मुंबई. अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और एशियाई मुद्राओं में कमजोर रूख के चलते रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 75.27 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.23 पर खुला, और गिरावट दर्शाता हुआ डॉलर के मुकाबले 75.27 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे कम है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.15 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत से रुपये को समर्थन मिला, जबकि डॉलर की मजबूती, विदेशी कोषों के बाहर जाने और कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव बनाया। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने सकल आधार पर 221.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।