Rupee opened flat against US dollar in early trade

Loading

 मुंबई. घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों के प्रवाह से निवेशक धारणा मजबूत रही। इससे मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 75.87 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि कच्चे तेल के दाम नीचे रहने से भी घरेलू मुद्रा को सहारा मिला।

कारोबार की शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 75.86 रुपये रही। हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद यह मामूली गिरकर 75.87 रुपये प्रति डालर पर आ गई। फिर भी पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले यह 16 पैसे ऊंची रही। सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर एक डालर के लिये 76.03 रुपये का भाव रहा था। दुनिया की छह मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को दर्शाने वाला डालर सूचकांक मंगलवार को मामूली 0.03 प्रतिशत बढ़कर 97.06 अंक पर रहा। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल वायदा 0.19 प्रतिशत गिरकर 43 डालर प्रति बैरल रहा।