Rupee

Loading

मुंबई. कोविड-19 के संभावित टीके को लेकर उत्साहवर्धक खबरों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त के साथ खुलने से रुपया की धारणा भी मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 44 पैसे की बढ़त के साथ 74.60 प्रति डॉलर पर था। अन्य मुद्र्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से भी रुपये की धारणा को बल मिला।

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कोविड-19 के टीके के परीक्षण के शुरआती नतीजे सकारात्मक रहने की खबरों के बीच निवेशकों का उभरते बाजारों की संपत्तियों में आकर्षण बढ़ा है। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती से शुरुआत, कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता तथा डॉलर की कमजोरी से भी रुपये मजबूत हुआ। बृहस्पतिवार को रुपया 75.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।