Rupee rises seven paise to close at 75.58 against the US dollar

Loading

मुंबई. घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत और अमेरिकी मुद्रा (US dollar) में कमजोरी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया (Rupee) डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 73.55 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई तीन पैसे की गिरावट के साथ 73.64 के स्तर पर खुली, लेकिन फिर जमीन हासिल करते हुए डॉलर के मुकाबले 73.55 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.61 पर बंद हुआ था। आईआईए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका , (Abhishek Goenka) ने कहा कि बाजार की चाल आगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में बिडेन और ट्रंप की (Donald Trump and Democratic candidate Joe Biden) प्रतिस्पर्धा से प्रभावित होगी। (एजेंसी)