The rupee rose seven paise to 74.69 against the dollar in early trade

Loading

मुंबई. रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे बढ़कर 75.04 के स्तर पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत, एशियाई मुद्राओं की तेजी और डॉलर में कमजोरी के रुख से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में भारी खरीद, लगातार विदेशी फंड की आवक और जोखिम कम होने की संभावना से रुपये में मजबूती आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.04 के स्तर पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 32 पैसे की मजबूती दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.36 पर बंद हुआ था।