Air India ने निकाली जॉब वैकेंसी, सैलरी डेढ़ लाख से अधिक

Loading

नई दिल्ली. एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड चीफ मेडिकल ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड-3 व दूसरे रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन 15 दिनों के अंदर यानी 13 अगस्त, 2020 तक सब्मिट कर सकते हैं।  

अप्लीकेशन प्रोसेस

इच्छुक उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन फॉर्म के साथ सारे डॉक्युमेंट्स जोड़ना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और सेलेक्शन के पूर्व एक मेडिकल परीक्षा के जरिए किया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता

मैनेजर फाइनेंस के लिए सीए(CA) होना जरुरी है, जबकि डिप्टी मैनेजर फाइनेंस के लिए CA/ICAW की डिग्री होनी चाहिए। 

वैकेंसी डिटेल 

चीफ मेडिकल ऑफिसर – 1 Post

सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3 – 1

डिप्टी चीफ फाइनेंस – 1 Post

मैनेजर फाइनेंस- 2

डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 2 Posts

आयुसीमा

चीफ मेडिकल ऑफिसर – 65 साल

सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3 – 30 साल

डिप्टी चीफ फाइनेंस – 50 साल

मैनेजर फाइनेंस- 35 साल

डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 35 साल

पे स्केल 

चीफ मेडिकल ऑफिसर – एक लाख

सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3 – 28 हज़ार

डिप्टी चीफ फाइनेंस – 1,75,000

मैनेजर फाइनेंस- 70,000

डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 60,000