insurance

  • जीवन बीमा एवं बचत योजना

Loading

मुंबई. स्टेट बैंक समूह की जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस ( SBI Life Insurance) ने नया जीवन बीमा एवं बचत प्लान ‘एसबीआई लाइफ-स्‍मार्ट फ्यूचर चॉइसेज’ (SBI Life Smart Future Choices) लॉन्‍च किया है। बीमा की आवश्‍यकता के बारे में ग्राहकों की बढ़ती जागरूकता के बीच यह व्‍यक्तिगत, नॉन-लिंक्‍ड, पार्टिसिपैटिंग प्‍लान ग्राहकों को पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान समय-समय पर उनकी बदलती आवश्‍यकताओं के अनुसार विभिन्‍न विकल्‍पों के चयन की सुविधा प्रदान करता है। एसबीआई लाइफ के ‘स्‍मार्ट फ्यूचर चॉइसेज’ का उद्देश्‍य ग्राहकों को प्रीमियम राशि, पॉलिसी अवधि या प्रीमियम भुगतान अवधि के चुनाव के साथ-साथ उनकी बदलती जरूरतों के अनुसार जीवन बीमा प्‍लान के फीचर्स की समीक्षा करने की शक्ति प्रदान करना है।

बदलती आवश्‍यकताओं के अनुकूल फीचर्स चयन करने की सुविधा

एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस के प्रेसिडेंट (जोन-1) रवि कृष्‍णमूर्ति ने कहा कि यह प्‍लान एकमुश्‍त या लचीले तरीके से लाभ भुगतानों के चुनाव का विशिष्‍ट अवसर प्रदान करता है। आप अपनी बदलती आवश्‍यकताओं के अनुसार नियमित कैश बोनस और भुगतान का लाभ भी प्राप्‍त कर सकते हैं। चूंकि यह उत्‍पाद ‘डीआईवाई’ (डू ईट योरसेल्‍फ) विशेषता वाला है, अत: यह मिलेनियल्‍स की विशिष्‍ट आवश्‍यकताएं पूरी करने के लिए उपयुक्‍त है, जो पूर्व में चुने गये उत्‍पाद लाभों तक बंधा रहना नहीं चाहते, बल्कि पॉलिसी अवधि के दौरान या मैच्‍योरिटी पर मिलने वाले लाभों के चुनाव की आजादी चाहते हैं। इस प्रकार इस उत्‍पाद के जरिए जीवन बीमा बाजार में मौजूद इस निहित आवश्‍यकता को पूरा किया गया है।’स्‍मार्ट फ्यूचर चॉइसेज’ के जरिए हमारा उद्देश्‍य हमारे ग्राहकों को इस कदर क्षमतावान बनाना है, जिससे वो अपने मनोवांछित तरीके से अपनी जिंदगी को रूप प्रदान कर सकें। यह नई उत्‍पाद पेशकश उन लोगों के लिए उपयुक्‍त है, जो अपने जीवन-काल में अपनी बदलती आवश्‍यकताओं के अनुकूल फीचर्स के जरिए अपने द्वारा खरीदे गये उत्‍पाद पर नियंत्रण चाहते हैं।

‘स्‍मार्ट फ्यूचर चॉइसेज’ की प्रमुख विशेषताएं 

  • पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान उत्‍पाद की विभिन्‍न खूबियों के ‘चुनाव का विकल्‍प’।
  • प्रीमियम राशि, पॉलिसी अवधि और प्रीमियम भुगतान अवधि’ के चुनाव का विकल्‍प।
  • मैच्‍योरिटी का इंतज़ार किये बिना कैश बोनस या डेफर कैश बोनस के चुनाव का विकल्‍प।
  • विशेष ‘मनी ऑन डिमांड’ फीचर नियत अंतरालों पर सरवाइवल लाभ भुगतान प्रदान करता है।