Share Market
शेयर बाजार (File Photo)

    Loading

    मुंबई. विदेशी संस्थागत निवेशकों की जोरदार लिवाली से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार (Bombay Stock Exchange) का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 500 अंक से अधिक उछल गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और इन्फोसिस (Infosys) जैसी कंपनियों में खरीदारी का जोर रहा। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख का भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 528.28 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 51,309.97 अंक पर पहुंच गया।

    इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी भी 161.45 अंक यानी 1.08 प्रतिशत बढ़कर 15,143.45 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा करीब तीन प्रतिशत की बढ़त रही। उसके बाद इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में भी बढ़त रही। इसके विपरीत नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और टेक महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

    पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,030.28 अंक यानी 2.07 प्रतिशत के उछाल के साथ 50,781.69 अंक और निफ्टी (Nifty) 274.20 अंक यानी 1.86 प्रतिशत बढ़कर 14,982 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार (Share Market) के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को बाजार में 28,739.17 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांग कांग, दक्षिण कोरिया का सोल और जापान का टोक्यो बाजार अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच वैश्विक बेंचकमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का भाव 0.17 प्रतिशत बढ़कर 66.29 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।(एजेंसी)