शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक का उछाल, निफ्टी 11,150 के करीब

Loading

मुंबई. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक (ICICI Bank, HDFC Bank )और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 326.57 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 37,715.23 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 96.05 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 11,146.30 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।

दूसरी ओर इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल और एचयूएल में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 835.06 अंक या 2.28 प्रतिशत बढ़कर 37,388.66 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 244.70 अंक या 2.26 प्रतिशत बढ़कर 11,050.25 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,080.21 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। कारोबारियों के मुताबिक ज्यादातर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान के चलते घरेलू बाजार में भी तेजी के साथ शुरुआत हुई। हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार दोपहर के सौदों के दौरान बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई लाल रंग में था। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा के मुताबिक एक अप्रैल को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के नतीजों पर बाजार की कड़ी नजर होगी। इसके अलावा कारोबारियों की नजर ऑटो बिक्री के आंकड़ों पर भी होगी। (एजेंसी)