Silver futures up on rising demand

Loading

नई दिल्ली. मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 2,183 रुपये की तेजी के साथ 64,853 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,183 रुपये अथवा 3.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,853 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 13,937 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजार के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायादा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 3.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस हो गई।(एजेंसी)