Silver futures up on rising demand and global cues

Loading

नई दिल्ली. मजबूत हाजिर मांग और वैश्विक संकेतों के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 98 रुपये की तेजी के साथ 49,749 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 98 रुपये अथवा 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,749 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 702 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेष्रूकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली बढ़ने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.77 डॉलर प्रति औंस हो गई।(एजेंसी)