Sobha's net profit for 2019-20 decreased by five percent to Rs 281.5 crore

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,515.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,825.7 करोड़ रुपये रही। वहीं वित्त वर्ष 2019- 20 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ तेजी से घटकर 50.7 करोड़ रुपये रह गया।

Loading

नयी दिल्ली. बेंगलूरू स्थित रियल्टी कंपनी शोभा लिमिटेड का शुद्ध लाभ समाप्त वित्त वर्ष 2019- 20 में पांच प्रतिशत घटकर 281.5 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय और बिक्री बुकिंग मजबूत रही। एक साल पहले 2018- 19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 297.1 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,515.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,825.7 करोड़ रुपये रही। वहीं वित्त वर्ष 2019- 20 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ तेजी से घटकर 50.7 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 113.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

वित्त वर्ष की मार्च तिमाही (जनवरी से मार्च 2020) के दौरान कंपनी की कुल आय भी 1,421.6 करोड़ रुपये से घटकर 927.6 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी ने कहा है कि शोभा ने वर्ष के दौरान अब तक सबसे अधिक मात्रा में बिक्री की है। वर्ष के दौरान कंपनी ने 40.70 लाख वर्ग फुट की बिक्री की है जिसका कुल मूल्य 2,881 करोड़ रुपय रहा है।

शोभा लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जे सी शर्मा ने कहा, ‘‘वर्ष 2019-20 काफी उत्सावर्धक और चुनौतीपूर्ण साल रहा है। हमने इस साल की शुरुआत काफी मजबूत कामकाज के साथ की थी लेकिन उसके बाद एक के बाद एक घटनाक्रमों के घटने से पिछले 3 से 4 साल के दौरान सुधारों का जो फायदा मिला था वह सब जाता रहा।”(एजेंसी)