File Photo
File Photo

एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 16 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,762 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 29,730 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Loading

नयी दिल्ली. सकारात्मक हाजिर मांग के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोयाबीन की कीमत 16 रुपये की तेजी के साथ 3,762 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी। एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 16 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,762 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 29,730 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोयाबीन के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 12 रुपये अथवा 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,734 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 28,820 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में अधिक मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: वायदा कारोबार में सोयाबीन कीमत में तेजी आई। (एजेंसी)