Rupee

Loading

मुंबई. अमेरिका और चीन के मध्य बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.76 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कारोबार के दौरान रुपया सीमित दायरे में रहा। घरेलू शेयर बाजार में तेजी से जहां रुपये पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा वहीं अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने से यह लाभ जाता रहा। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 75.90 पर खुला लेकिन बाद में चीजें बेहतर हुई और अंत में यह डॉलर के मुकाबले बुधवार को बंद भाव के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ 75.76 पर बंद हुआ।

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 75.71 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.69 और नीचे में 75.90 तक गया। इधर, बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 437.12 अंक की तेजी के साथ 32,042.34 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी 136 अंक की तेजी थी। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हांगकांग को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। अमेरिका ने चीन के हांगकांग पर नियंत्रण मजबूत करने को लेकर लाये गये विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर बैठक बुलायी है।(एजेंसी)