नए साल में बदलेंगे आपकी जिंदगी से जुड़े यह 10 नियम, जानें क्या हैं?

Loading

नए साल (New Year) का जश्न (Celebrate) इस बार भले ही फीके अंदाज़ में होगा, लेकिन आने वाला साल बहुत बदलाव (Changes) लेकर आएगा अगले साल (Next Year) की शुरुआत में बहुत से महत्वपूर्ण बदलाव (Important Changes) किए गए हैं, जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है यह बदलाव टैक्स (Tax), बैंक (Bank), सड़क (Road), गाड़ी (Vehicle), मोबाइल (Mobile) जैसे तमाम ज़रूरी चीज़ों को लेकर किए गए हैं तो आइए आपको बताएं क्या है नए साल के नए नियम… 

UPI पेमेंट (UPI Payment)- 


1 जनवरी 2021 से UPI के द्वारा पेमेंट करने पर यूज़र्स को लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज यह नियम अमेजन पे, गूगल पे और फोन पे पर लागू होंगे दरअसल NPCI ने 1 जनवरी से थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट सर्विस (UPI Payment) पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का निर्णय लिया है यूपीआई पेमेंट पर 30 फीसदी का कैप लगा दिया है हालांकि, यह अतिरिक्त चार्ज पेटीएम को नहीं देना होगा

चेक पेमेंट (Cheque Payment)-

अगले साल से चेक पेमेंट से जुड़े भी कुछ बदलाव किए गए हैं इस नए नियम के तहत 50,000 रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए सकारात्मक भुगतान व्यवस्था (Positive Pay System) लागू होगी यह एक तरह का ऑटोमैटिक टूल है, जो चेक के ज़रिए होने वाली धोखाधड़ी पर रोक लगाएगा इसके बदलाव में, जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी यह जानकरी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दिया जा सकेगा 

बिजली कनेक्शन (Electricity Connection)-

नए साल में बिजली कनेक्शन को लेकर भी बदलाव किए गए हैं बिजली मंत्रालय 1 जनवरी से बिजली वितरण कंपनियों को तय अवधि के अंदर उपभोक्ताओं को सेवाएं उपलब्ध करानी होंगी अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहती हैं, तो उनसे उपभोक्ता जुर्माना वसूल सकता है साथ ही नया कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को ज़्यादा कागज़ी कार्यवाही भी नहीं करनी होगी इस नियम के तहत कंपनियों को शहरी क्षेत्र में सात दिन, नगर पालिका क्षेत्र में 15 और ग्रामीण क्षेत्रों में एक महीने के अंदर बिजली कनेक्शन देना होगा

स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsApp (WhatsApp will not work in smartphone)

आने वाले साल में बहुत से स्मार्टफ़ोन्स में WhatsApp काम नहीं करेगा इसमें एन्ड्रॉयड और आईफोन दोनों शामिल हैं WhatsApp पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करेगा रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 4 या इससे पुराने आईफोन में WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा और Android 4.0.3 से भी पुराने वर्जन वाले फ़ोन्स पर यह काम नहीं करेगा

फास्टैग अनिवार्य (Fastag mandatory)

आने वाले साल के शुरुआत में ही गाड़ियों पर फास्टैग ( FASTag) होना अनिवार्य होगा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। अगर किसी गाड़ी पर फास्टैग नहीं होगा तो उनसे दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा यह भुगतान भी डिजिटल तरीके से होगा। 

म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual fund investment)

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं यह बदलाव निवेशकों के हित में किया गया है इस नए नियम में रिस्क को कम किया जा सकेगा. SEBI ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए असेट अलोकेशन के नियमों में बदलाव किया है, जो 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएंगे। नए साल में फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा। 

गैस सिलेंडर (Gas cylinder)

1 जनवरी 2021 से गैस सिलेंडर से जुड़े भी कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैंआने वाले साल में हर हफ्ते गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया जाएगा जो वर्तमान में महीने की पहली तारीख को होता है। तल कंपनियां पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव को दखते हुए इस पर विचार कर रही है।

लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल (Call from landline to mobile)

देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने का तरीका भी आने वाले साल में बदलेगा 1 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए लोगों को मोबाइल नंबर से पहले शून्य (0) लगाना अनिवार्य होगा। टेलिकॉम विभाग ने 20 नवंबर को यह आदेश जारी किया है 

महंगी होंगी कारें (Cars will be expensive)

नए साल में अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं तो जान लीजिए कि 2021 में कारें महंगी हो जाएंगी। कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। नए साल में गाड़ियाँ 3 फीसदी तक महंगी होंगी 

GST रिटर्न के नियम में बदलाव (Change in GST return rules)

नए साल में छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी सरकार सेल्स रिटर्न (Sales returns) मामले में कुछ बदलाव करने वाली है इसके तहत GST प्रक्रिया को और सरल किया जाएगा इस नई प्रकिया में सालाना पांच करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे कारोबारियों को अगले साल जनवरी से सिर्फ 4 सेल्स रिटर्न फाइल करने होंगे नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने होंगे. इनमें 4 GSTR 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न भरना होगा