वाघ बकरी टी ग्रुप ने दी 3.50 करोड़ की मदद

Loading

50,000 चाय के पैक भी वितरित

मुंबई. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में वाघ बकरी टी ग्रुप ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3.50 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान दिया है. साथ ही जमीनी स्तर पर लोगों की सहायता में जुटे विभिन्न संस्थानों, आश्रय गृहों, दैनिक वेतन पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अब तक 50,000 से अधिक चाय के पैक वितरित किए जा चुके हैं. 

इसके अलावा ग्रुप के निदेशक मंडल के साथ-साथ कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से अपने एक दिन के वेतन का अनुदान किया गया और इस तरह उन्होंने 13 लाख रुपए का योगदान दिया है. प्रबंध निदेशक रशेष देसाई ने कहा कि वाघ बकरी टी ग्रुप की ओर से अहमदाबाद, जामनगर एवं भुज के छावनी क्षेत्रों में भारतीय सेना द्वारा तैयार किए गए 550 बेड के कोविड अस्पताल को भी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और इसके लिए समूह ने 30 लाख रुपए के पीपीई मास्क, दस्ताने, डिस्पोजेबल फेस मास्क और पीपीई किट अनुदान स्वरूप उपलब्ध कराए हैं.