adani

अडाणी पावर के निदेशक मंडल ने सोमवार को कंपनी के शेयरों की बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) से सूचीबद्धता समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Loading

नयी दिल्ली.अडाणी पावर के निदेशक मंडल ने सोमवार को कंपनी के शेयरों की बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) से सूचीबद्धता समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी ने सूचीबद्धता समाप्त करने के लिये सार्वजनिक शेयर धारकों से 96.53 करोड़ शेयरों की खरीदारी करने के वास्ते न्यूनतम 33.82 रुपये का भाव तय किया है। इस भाव पर कंपनी कुल मिलाकर 3,264 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी करेगी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह डाक मत के जरिये बीएसई और एनएसई में सूचीबद्धता समाप्त करने पर शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। बंबई शेयर बाजार में दोपहर के सत्र में अडाणी पावर का शेयर मूल्य 37.85 रुपये प्रति शेयर चल रहा था।(एजेंसी)