Puri

Loading

नयी दिल्ली. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बुधवार को कहा कि कोरोना (Corona) के कारण 2020-21 की पहली तिमाही में भारतीय विमानन कंपनियों के राजस्व में इससे पिछले साल इस अवधि की तुलना में 85.7 प्रतिशत की कमी आई।

पुरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारतीय एयरलाइन्स के कर्मचारियों की भी संख्या कम हो गयी। 31 मार्च को 74,887 कर्मचारी थे जिनकी संख्या 31 जुलाई को घटकर 69,589 रह गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘विमान परिचालकों का राजस्व अप्रैल-जून 2019 में 5,745 करोड़ रुपये था जो अप्रैल-जून 2020 में कम होकर 894 करोड़ रुपये रह गया।” मंत्री ने कहा कि विमानपत्तनों पर कर्मचारियों की संख्या में भी कमी आई। 31 मार्च को कर्मचारियों की संख्या 67,760 थी जो 31 जुलाई को कम होकर 64,514 रह गयी।

Video:  The Relationship Of Zeenat Aman And Mazhar Khan | Toxic? Violent? Narrow Minded? Find Out Yourself |