File Photo
File Photo

Loading

मुंबई: अडानी ग्रुप (Adani Group) फंड जुटाने के लिए अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में अपनी हिस्सेदारी (Equity) बेचने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट के प्रमोटर ‘अडानी फैमिली स्पेशल पर्पज व्हीकल’ (Adani Family Special Purpose Vehicle) ने संभावित हिस्सेदारी सेल (Sale) के लिए लेनदारों से अनुमति मांगी है। अडानी ग्रुप अंबुजा सीमेंट में 4.5% हिस्सेदारी बेच सकता है। अडानी ग्रुप इससे 3 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रहा है। यह निर्णय समूह की ओर से कर्ज (Loan) चुकाने के लिए लिया जाएगा। 

 अदानी ग्रुप ने 10.5 अरब डॉलर में की थी डील 

पिछले साल ही हुआ था अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण अडानी ग्रुप ने पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होल्सिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। यह डील अदानी ग्रुप ने 10.5 अरब डॉलर में की थी। होल्सिम ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में 63.19% हिस्सेदारी और एसीसी में 54.53% हिस्सेदारी अडानी समूह को बेची। अदानी समूह ने बताया था कि GQG ने $662 मिलियन (5,421 करोड़ रुपये) में अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 3.4% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। जबकि GQG ने 640 मिलियन डॉलर (5,240 करोड़ रुपये) में अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड का 4.1%, अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड का 2.5% $ 230 मिलियन (1,883 करोड़ रुपये) और अदानी ग्रीन का 340 मिलियन डॉलर (2,784 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण किया है। ऊर्जा लिमिटेड ने 3.5% स्टॉक का अधिग्रहण किया है।

7,374 करोड़ रुपये का शेयर लोन चुकाया

अदानी समूह ने 7,374 करोड़ रुपये का शेयर लोन चुकाया अदानी समूह ने 7,374 करोड़ रुपये का शेयर लोन चुकाया है। अदानी समूह अपने क्रेडिट प्रोफाइल पर चिंताओं को दूर करके इन्वेस्टरों का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहा है। समूह ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के प्रमोटर 3.1 करोड़ शेयर या 4% हिस्सेदारी जारी करेंगे, जबकि अदानी पोर्ट्स के प्रमोटर 15.5 करोड़ शेयर या 11.8% हिस्सेदारी जारी करेंगे। अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के प्रमोटर 1.2% और 4.5% हिस्सेदारी का सेल करेंगे। इससे पहले फरवरी में समूह ने 1.11 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान किया था।