musk
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से आए दिन वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। जिसकी वजह उनका आए दिन ट्विटर (Twitter) में बदलाव करना और उसकी पालिसी में बदलाव करना साथ ही कई जाने माने राजनेताओं जर्नलिस्ट आदि के ट्विटर खातों को निलंबित करना है। 

    तो वहीं अब उनका दावा है कि अमेरिकी सरकार ने 2 लाख 50 हजार ट्विटर खातों को निलंबित करने की मांग की है। दरअसल, एलन मस्क ने आज यानी 4 जनवरी को मैट टैबी (Matt Taibbi) का एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘सरकार की एजेंसी ने पत्रकारों और कनाडाई अधिकारियों सहित 250k खातों को निलंबित करने की मांग की!’ 

    गौरतलब है कि मैट टैबी ने अपने ट्विटर पर किए गए इस पोस्ट में लिखा था कि जीईसी रिपोर्ट उस सप्ताह के शुरू में परिचालित डीएचएस डेटा के आधार पर दिखाई दी, और इसमें ‘दो या अधिक’ चीनी राजनयिक खातों का अनुसरण करने वाले खाते शामिल थे। वे कथित तौर पर लगभग 250,000 नामों की लंबी सूची के साथ समाप्त हुए, और इसमें कनाडाई अधिकारी और एक CNN खाता शामिल था। 

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तैब्बी ने ट्विटर पर अमेरिकी सरकार के बढ़ते और अंतहीन दबाव का खुलासा किया, ताकि प्लेटफॉर्म पर रूसी दखल की तलाश में कांग्रेस के साथ मिलकर काम किया जा सके।