Hero MotoCorp owner Pawan Munjal's troubles increased, tax evasion of 1000 crores exposed in IT raid

    Loading

    नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पिछले दिनों आयकर विभाग द्वारा उनके ठिकानों पर किये रेड में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कर चोरी का पता लगा है। 

    ज्ञात हो कि, 23 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच आईटी विभाग ने कर चोरी को लेकर मुंजाल सहित कंपनी के कई प्रमोटरों के दिल्ली, गुरुग्राम सहित घरों और कार्यालयों में छापा मारा था। जिसमें पाया गया कि कंपनी ने जहां 1000 करोड़ रुपये का खर्चा करने का दावा किया था वह झूठ था। निवेशकों ने कही कुछ नहीं किया था। 

    आईटी विभाग ने करीब 40 ठिकानों पर रेड मारी। इस दौरान कई हार्ड ड्राइव सहित डॉक्यूमेंट, लैपटॉप को जब्त किया गया। हालांकि, अभी तक इस पर कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    कर चोरी की बात आते ही गिरे शेयर्स 

    आईटी रेड में कर चोरी का पता लगते ही हीरो मोटोकॉर्प को बड़ा झटका लगा है।मंगलवार को  कंपनी के शेयर्स में 6.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। जिसके बाद वह 158.95 रुपये गिरकर एक शेयर्स की कीमत 2,219 रुपये हो गई है।