LIC Dilutes Stake In Nagpur Power & Industries
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने खुले बाजार में बिक्री के जरिये नागपुर पावर एंड इंडस्ट्रीज (Nagpur Power & Industries) में अपनी हिस्सेदारी दो प्रतिशत से अधिक घटाकर 8.33 प्रतिशत कर दी है।

    सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि नागपुर पावर एंड इंडस्ट्रीज में उसकी हिस्सेदारी कंपनी की चुकता पूंजी के 10.56 प्रतिशत (13,82,743 शेयर) से घटकर 8.33 प्रतिशत (10,90,747 शेयर) रह गई है।

    एलआईसी (LIC) ने कहा कि 30 सितंबर, 2021 से 24 अगस्त, 2022 की अवधि के दौरान 58.94 रुपये की औसत लागत पर होल्डिंग कंपनी में उसकी हिस्सेदारी में दो प्रतिशत की कमी आई है।

    उल्लेखनीय है कि सूचीबद्ध कंपनियों को हिस्सेदारी में दो प्रतिशत या अधिक के बदलाव का खुलासा करना जरूरी होता है। नियामकीय सूचना के अनुसार, 58.94 रुपये के औसत शेयर मूल्य पर हिस्सेदारी बिक्री का मूल्य 1.72 करोड़ रुपये बनता है।(एजेंसी)