jio and Airtel

    Loading

    नयी दिल्ली. डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के मेटावर्स की ओर बदलाव से 2032 तक दुनियाभर में डेटा के उपयोग में 20 गुना तक वृद्धि होगी। क्रेडिट सुइस द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस परिवर्तन से दूरसंचार कंपनी जियो और एयरटेल को सबसे अधिक फायदा होगा।

    रिपोर्ट के अनुसार, मेटावर्स में स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टेलीविजन या वीडियो गेम कंसोल जैसी उपकरणों का उपयोग करने में लगने वाला समय और बैंडविड्थ (डेटा स्थानांतरण की अधिकतम दर) की खपत बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं।

    रिपोर्ट में कहा गया, “इंटरनेट ट्रैफिक का प्रवाह पहले से ही वीडियो में 80 प्रतिशत है। यह 30 प्रतिशत की सालाना दर (सीएजीआर) से बढ़ रहा है। हमारी टीम का अनुमान है कि मामूली मेटावर्स का उपयोग भी अगले दस वर्षों में डेटा इस्तेमाल को 20 गुना तक बढ़ा सकता है।” (एजेंसी)