Mukesh Ambani
File Photo

Loading

मुंबई: मुकेश अंबानी तेल और गैस और टेलीकॉम कारोबार के बाद अब देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी इस गर्मी में रिटेल सेक्टर में भी तहलका मचाने की तैयारी में हैं। पिछले महीने अपना कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैम्पा कोला लॉन्च करने के बाद,अंबानी ने अब अपना ध्यान एक और गर्म गर्मी के कारोबार पर लगाया है। एक खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज आइसक्रीम को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस बीच, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अपने इंडिपेंडेंस ब्रांड के साथ आइसक्रीम कारोबार में प्रवेश कर सकती है, इंडिपेंडेंस ब्रांड को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था, जिसमें मसाले, खाद्य तेल, दालें, अनाज और पैकेज्ड फूड शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस अपनी आइसक्रीम मैन्युफैक्चरिंग को आउटसोर्स करने के लिए गुजरात की एक कंपनी से बातचीत कर रही है।

आइसक्रीम का कारोबार करीब 20,000 करोड़ रुपये का

 दूसरी ओर, रिलायंस ने हाल ही में डेयरी दिग्गज आरएस सोढ़ी को अनुबंधित किया है। सोढ़ी ने अमूल में कई सालों तक काम किया है। इस नई पहल में सोढ़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं। बाजार के जानकारों के मुताबिक, भारत में आइसक्रीम का कारोबार करीब 20,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब आधी है। यहां के मार्केट में अमूल, वाडीलाल, क्वालिटी वॉल्स लीडिंग कंपनियां हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर कई कंपनियां पश्चिम और दक्षिण भारत में अच्छा कारोबार कर रही हैं।

रिलायंस सीधे इस कारोबार में कदम नहीं रखेगी

खबर के मुताबिक, रिलायंस सीधे कारोबार में नहीं उतरेगी। इसके बदले गुजरात में बना कोई बड़ी कंपनी इसे खरीद सकती है। इस कंपनी के साथ रिलायंस की बातचीत अंतिम चरण में है। कंपनी इस साल गर्मियों में अपनी आइसक्रीम लॉन्च कर सकती है। कंपनी समर्पित किराना रिटेल आउटलेट Jio Mart के जरिए आइसक्रीम बेच सकती है।