रोशनी, फाल्गुनी, किरण, नीलिमा और राधा देश की सबसे अमीर महिलाएं

  • कोटक-हुरुन ने जारी की टॉप 100 धनी महिलाओं की सूची
  • कुल संपत्ति 4.17 ट्रिलियन रुपए
  • उद्योग क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करती महिलाएं
  • 25 कारोबारी महिलाएं पहली बार शामिल

Loading

मुंबई: प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (HCL Technologies) की अध्यक्षा रोशनी नाडार मल्होत्रा, ई-कॉमर्स कंपनी नायका (Nykaa) की सीईओ फाल्गुनी नायर, बायोटेक कंपनी बायोकॉन लिमिटेड (Biocon) की अध्यक्षा किरण मजमूदार शॉ, फार्मा कंपनी डिवीज लैबोरटरीज लि. (Divi’s Laboratories) की निदेशक नीलिमा मोतापर्ती और टेक्नोलॉजी कंपनी जोहो कार्पोरेशन (Zoho Corp) की निदेशक राधा वेम्बू देश की सबसे अमीर महिलाएं (Wealthy Women) बन गई हैं। जिनकी कुल संपत्ति (Wealth) 2908 अरब रुपए (2.91 ट्रिलियन रुपए) है। कोटक महिंद्रा बैंक की इकाई कोटक प्राइवेट बैंकिंग और हुरुन इंडिया ने बुधवार को भारत की 100 सबसे अमीर महिलाओं की सूची जारी की। कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन लीडिंग वेल्थी वुमन-2021 (Kotak Private Banking-Hurun Leading Wealthy Women 2021) नाम से जारी इस सूची में देश की सबसे अमीर 100 कारोबारी महिलाओं को शामिल किया गया है। 

31 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार, इनकी कुल संपत्ति 4.17 लाख करोड़ रुपए (4.17 ट्रिलियन रुपए) है। इस सूची में 843 अरब रुपए की संपत्ति के साथ एचसीएल टेक्नोलॉजी की प्रमोटर 40 वर्षीय रोशनी नाडार मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) टॉप पर हैं। 2021 की सूची में 25 कारोबारी महिलाएं पहली बार शामिल की गयी हैं। जेटसेटगो एविएशन (Jetsetgo Aviation Services) की प्रमोटर 33 वर्षीय कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekriwal) सबसे युवा हैं।

फाल्गुनी नायर की वेल्थ में सबसे ज्यादा 963% का उछाल

रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 के दौरान मुंबई निवासी एवं ई-कॉमर्स कंपनी नायका (एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स) की प्रमोटर 59 वर्षीय फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की वेल्थ में सबसे ज्यादा 963% का उछाल आया और इनकी वेल्थ बढ़कर 575 अरब रुपए हो गयी। इसकी वजह नायका के आईपीओ को मिली सफलता है। सूची में प्रमुख बायोटेक कंपनी बायोकॉन की प्रमोटर 69 वर्षीय किरण मजमूदार शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) 290 अरब रुपए की वेल्थ के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि फार्मा कंपनी डिवीज लैबोरटरीज की प्रमोटर 40 वर्षीय नीलिमा मोतापर्ती (Nilima Motaparti) 282 अरब रुपए की वेल्थ के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि जोहो कॉर्प के संस्थापक श्रीधर वेम्बू की बहन 69 वर्षीय राधा वेम्बू (Radha Vembu) 262 अरब रुपए की वेल्थ के साथ पांचवे स्थान पर हैं। टॉप 10 में 38 वर्षीय नेहा नारखेड़े (Neha Narkhede) 134 अरब रुपए की वेल्थ के साथ सूची में पहली बार शामिल की गयी हैं। नेहा नारखेड़े डेटा स्ट्रिमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी कोन्फल्युंट (Confluent) की सह-संस्थापक हैं।

कुल वेल्थ में 54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

कोटक प्राइवेट बैंकिंग की सीईओ औशर्या दास ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि आज महिलाएं भी उद्योग-व्यापार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हुए ना केवल देश की प्रगति में योगदान दे रही हैं बल्कि सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। 2021 संस्करण की हमारी रिपोर्ट खास तौर पर उन 100 महिलाओं पर केन्द्रित है, जो उद्यमी हैं या अपने पारिवारिक बिजनेस में सक्रिय हैं या पेशेवर हैं और साथ ही समाजसेवा में भी योगदान दे रही हैं। 2020 की तुलना में 100 शीर्ष भारतीय महिलाओं की कुल वेल्थ में 54 प्रतिशत का उछाल आया है। इनकी कुल संपत्ति 4.17 ट्रिलियन रुपए है, जो 2020 में 2.72 ट्रिलियन रुपए थी।

‘इंडिया ग्रोथ स्टोरी’ में महत्वपूर्ण योगदान

हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य विश्लेषक अनस रहमान जुबैद ने कहा कि सूची में भारत की सबसे सफल महिला लीडर शामिल हैं। ये सभी कारोबारी महिलाएं ‘इंडिया ग्रोथ स्टोरी’ (India Growth Story) में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए लाखों नए रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही हैं। भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में इनका योगदान 2 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इनकी सफलता की कहानियां सभी के लिए विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए अति प्रेरणादायक हैं।