SEBI asks alternative investment funds to appoint RTAs till July 15

    Loading

    मुंबई:  बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने साइबर अपराधियों से अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखने को लेकर ब्रोकरों से डेटा/साइबर सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए कहा है। 

    एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एनएमआई) को संबोधित करते हुए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के कार्यकारी निदेशक जीपी गर्ग ने शुक्रवार को ब्रोकरों से आग्रह किया कि वे नए ग्राहक बनाने के लिए सेबी द्वारा स्थापित नवाचार‘ सैंडबॉक्स’ का पूरा लाभ उठाएं।

    सेबी ने नये ग्राहक अनुकूल और अधिक सुरक्षित प्रौद्योगिकी के विकास के लिए ‘सैंडबॉक्स’ की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने जीवन के सभी क्षेत्रों और विशेष रूप से वित्तीय तथा इक्विटी बाजारों में डिजिटल परिवर्तन को तेज कर दिया है। 

    गर्ग ने कहा, “ऑफ़लाइन से ऑनलाइन की ओर बढ़ते हुए यह एक अच्छा परिवर्तन रहा है और महामारी ने इस डिजिटल परिवर्तन को तेज कर दिया है। इस स्थिति को देखते हुए मैं चाहता हूं कि एनएमआई निवेशकों के लिए निवेश को सुगम बनाने के लिए समाधान लाना जारी रखे।” (एजेंसी)