Vodafone Idea
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (VIL) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) धारकों को समय पर भुगतान किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि ये एनसीडी इसी सप्ताह परिपक्व हुए हैं। 

    वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने एनसीडी के लिए 13 दिसंबर को भुगतान किया है और कोई वित्तीय चूक नहीं की है। इसी दिन ये बांड परिपक्व हुए हैं।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को 13 दिसंबर को भेजे पत्र में कंपनी ने कहा कि उसने ब्याज सहित मूल राशि का समय पर भुगतान किया है। 

    सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने ऋणदाताओं को करीब 1,600 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया है। इसमें से 1,500 करोड़ रुपये की मूल राशि है। कंपनी पर 30 सितंबर, 2021 तक कुल 1,94,780 करोड़ रुपये का कुल सकल कर्ज था। (एजेंसी)