income tax

    Loading

    नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2021-22 (Financial Year 2021-22) के लिए आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने की समय सीमा खत्म होने से दो दिन पहले 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ से अधिक रिटर्न भरे जा चुके हैं। आज शाम 6 बजे तक 35,67,263 आयकर रिटर्न दाखिल किए गए और पिछले 1 घंटे में 4,48,676 आयकर रिटर्न दाखिल किए गए। बता दें कि रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।

    इससे पहले आयकर विभाग ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर करदाताओं से निर्धारित तिथि से पहले आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने का अनुरोध किया। विभाग के इस संदेश में कहा गया है कि आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ आईटीआर दाखिल हुए हैं। अकेले 29 जुलाई की तारीख को 43 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए।

    आयकर विभाग ने कहा, “आशा है कि आपने भी रिटर्न दाखिल कर दिया होगा, यदि नहीं किया तो कर दीजिए। आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर दाखिल करने की तय समय सीमा 31 जुलाई 2022 है।”

    वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ई-फाइलिंग पोर्टल से जुड़े मुद्दों का तुरंत समाधान किया जा रहा है और करदाताओं की ओर से आने वाली हरेक शंका एवं सवाल का जवाब दिया जा रहा है।

    आयकर रिटर्न जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की सोशल मीडिया मंचों पर की जा रही मांग के बारे में पूछे जाने पर इस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल विभाग इसके बारे में नहीं सोच रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रिटर्न भरने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाई गई थी। इस दौरान कुल 5.89 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)