bank holiday
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. जहाँ एक तरफ नए साल के पहले महीने में अलग-अलग राज्यों में कई छुट्टियां इस महीने रहने वाली हैं. वहीं इस बार जनवरी 2022 (Bank Holidays January 2022) में कुल 16 दिन सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहने वाले हैं. जी हाँ जनवरी में त्योहारों के कारण RBI ने इस बार अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंक बंद होने का ऐलान किया है. वैसे, ऑनलाइन मोड में आप तमाम बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.

    वैसे कई राज्यों में अलग-अलग दिन त्योहार के कारण छुट्टी रहने वाली है. वैसे नीचे दिए गए दिनों को सभी बैंकिंग कंपनियों की तरफ से नहीं माना जाता है. लेकिन अब बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी एक तरह से निर्भर करती है.

    ऐसे में अगर आप जनवरी 2022 में बैंकों जाने की तैयारी कर रहे  हैं या ऑफलाइन बैंकिंग के लिए अपनी ब्रांच में जाने वाले हैं, तो यहां इस महीने की बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है, उस पर भी एक जरुरी नजर डाल लीजिए-

    यह है जनवरी 2022 के बैंक हॉलीडे की जारी लिस्ट

    • 1 जनवरी, शनिवार – नए साल का दिन (देश भर में मनाया जाएगा)
    • 2 जनवरी, रविवार – वर्किंग हॉलिडे
    • 4 जनवरी, मंगलवार – लोसूंग (सिक्किम)
    • 8 जनवरी, महीने का दूसरा शनिवार (Second Saturday) है.
    • 9 जनवरी, रविवार
    • 11 जनवरी, मंगलवार – मिशनरी डे (मिजोरम)
    • 12 जनवरी, बुधवार – स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
    • 14 जनवरी, शुक्रवार – मकर संक्रांति/पोंगल (कई राज्यों में मनाया जाता है)
    • 15 जनवरी, शनिवार – उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति उत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु)
    • 16 जनवरी, रविवार
    • 18 जनवरी, मंगलवार – थाई पूसम (चेन्नई)
    • 22 जनवरी, महीने का चौथा शनिवार (Fourth Saturday)
    • 23 जनवरी, रविवार
    • 26 जनवरी, बुधवार – गणतंत्र दिवस (देश भर में मनाया जाता है)
    • 30 जनवरी, रविवार
    • 31 जनवरी, सोमवार – मी-डैम-मे-फी (असम)