Rupee
File Photo

    Loading

    मुंबई: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 79.48 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा पूंजी बाजार में विदेशी कोषों के सतत निवेश से रुपया मजबूत हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.59 के स्तर पर खुला।  

    कारोबार के दौरान एक समय रुपया 79.41 के उच्चस्तर और 79.59 के निचले स्तर पर भी रहा। लेकिन कारोबार के अंत में रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 79.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को रुपया 79.63 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था। मंगलवार को ‘मुहर्रम’ की वजह से बाजार बंद था।  

    इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरकर 106.18 हो गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.10 प्रतिशत गिरकर 95.25 डॉलर प्रति बैरल रह गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय बाजार में फिर से पूंजी लगाने लगे हैं। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,449.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। (एजेंसी)