Rupee
File Photo

    Loading

    मुंबई: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक रुख जारी रखते हुए ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका तथा डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 79.91 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.83 पर खुला और कारोबार के अंत में 13 पैसे की गिरावट के साथ 79.91 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

    मंगलवार को रुपया 79.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत घटकर 106.98 रह गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 प्रतिशत घटकर 104.23 डॉलर प्रति बैरल रह गया।  

    विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय बाजार से निकासी जारी है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 1,584.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 547.83 अंक की तेजी के साथ 55,816.32 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी)