The rupee opened 31 paise down at 73.43 per dollar
File photo

    Loading

    मुंबई. डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से प्रभावित कारोबार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर सात पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 74.62 (अस्थायी) पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के ब्योरे के जारी होने से पहले रुपये में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ।  

    अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.60 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.59 से 74.79 रुपये के दायरे में घटबढ़ के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्शाता 74.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

    मंगलवार को रुपया प्रति डॉलर 74.55 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत घटकर 92.52 रह गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 193.58 अंक की तेजी के साथ 53,054.76 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी)