Rupee, dollar, Rupee falls five paise, US dollar, interbank foreign exchange market, Reserve Bank of India
File Photo

    Loading

    मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और क्षेत्रीय मुद्राओं में सुधार के बीच दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 77.32 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से हालांकि रुपये की बढ़त सीमित रही।   

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ 77.27 के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 77.20 से 77.45 प्रति डॉलर के बीच झूलने के बाद अंत में 12 पैसे की बढ़त के साथ 77.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस रुपया 54 पैसे लुढ़ककर 77.44 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। 

    एचडीएफ़सी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कुछ दिन की बिकवाली के बाद जोखिम धारणा में स्थिरता से स्थानीय मुद्रा को मदद मिल सकती है जबकि कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और घरेलू बाजारों में निकासी का रुपया पर नकरात्मक असर पड़ेगा।” इस बीच, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 105.82 अंक टूटकर 54,364.85 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.80 अंक की गिरावट लेकर 16,240.05 अंक पर रहा।   

    वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मजबूती लेकर 103.68 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 3,361.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। (एजेंसी)