Rupee lost 20 paise against US dollar in early trade
File Photo

    Loading

    मुंबई: विदेशी बाजारों में डॉलर में आई गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे सुधरकर 73.61 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.74 रुपये प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख लिए खुला। 

    कारोबार के दौरान रुपया 73.58 रुपये तक मजबूत हो गया और अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे सुधार के साथ 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को रुपया 26 पैसे की गिरावट दर्शाता करीब चार सप्ताह के सबसे निचले स्तर 73.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 93.14 रह गया।   

    वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.14 प्रतिशत बढ़कर 74.76 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 514.34 अंक की तेजी के साथ 59,005.27 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 92.54 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। (एजेंसी)