gold
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Markets) में बहुमूल्य धातुओं (Precious Metals) की कीमतों (Prices) में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोने (Gold) का भाव शुक्रवार को 291 रुपये टूट कर 44,059 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी। 

    इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी (Silver) भी 1,096 रुपये लुढ़ककर 65,958 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी का पिछला बंद भाव 67,054 रुपये प्रति किलोग्राम था। शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती दर्शाता 72.71 प्रति डॉलर तक पहुंच गया था। 

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,707 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरम हो 25.67 डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में सुधार दर्ज होने से सर्राफा कीमतों में गिरावट आई।”