
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलिवरी सौदों में सोना वायदा भाव 14 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत टूटकर 48,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
नयी दिल्ली. हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने के चलते सोना वायदा भाव बृहस्पतिवार को 48 रुपये तक गिर गया। सटोरियों ने भी इसके चलते अपने सौदों में कमी की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलिवरी सौदों में सोना वायदा भाव 14 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत टूटकर 48,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 14,339 लॉट का कारोबार हुआ।
यह भी पढ़ें
इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी के लिए 5,810 लॉट के कारोबार में यह भाव 48 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत घटकर 48,256 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,778.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।(एजेंसी)