ICICI Bank sold 4 percent stake in ICIC Lombard for Rs 2,250 crore
File Pic

Loading

नयी दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 3.96 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,250 करोड़ रुपये में बेच दी। इसके बाद कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी 51.9 प्रतिशत बची है।

बैंक के जनवरी-मार्च तिमाही परिणामों की 9 मई 2020 को घोषणा करते वक्त बैंक ने कहा था कि वह अपने बहीखातों को दुरुस्त करने के लिए अवसर मिलने पर कदम उठाएगी। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद उसने आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 1,80,00,000 शेयरों का विनिवेश किया है। यह 31 मार्च 2020 को कंपनी में बैंक की शेयर चुक्ता पूंजी के 3.96 प्रतिशत के बराबर है। इससे बैंक को करीब 2,250 करोड़ रुपये की राशि मिली है।