Gujarat Police
File Pic

    Loading

    अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) लोकरक्षक भर्ती बोर्ड को पुलिस कांस्टेबल (Post Of Police Consatable) के 10,459 पदों पर भर्ती के लिए 11.75 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने हाल में निशस्त्र एवं सशस्त्र कांस्टेबल (पुरुष और महिला) और राज्य रिजर्व पुलिस बल कांस्टेबल (पुरुष) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

    आवेदन देने की आखिरी तारीख नौ नवंबर थी। पुरुषों के 8,476 और महिलाओं के 1,983 पदों सहित कुल 10,459 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लोग इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र थे। लोकरक्षक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हंसमुख पटेल ने कहा, ‘‘ कुल 11.75 लाख आवेदन मिले हैं।”

    उन्होंने बताया कि मंगलवार तक मिले आवेदनों में से 9.10 लाख को स्वीकार किया गया है, जिनमें से 6.65 लाख उम्मीदवार पुरुष और 2.45 लाख महिलाएं हैं। आवेदनों की अंतिम संख्या नौ लाख के आसपास रह सकती हैं। परीक्षा पत्र लीक होने के कारण पिछले साल भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी। पटेल ने बताया कि आवेदकों की फीस 12 नवंबर तक स्वीकार की जाएगी और आवेदकों के डाटा विश्लेषण के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए 20 नवंबर के आसपास पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद चयनित लोगों की लिखित परीक्षा होगी, जो अगले साल मार्च के पहले सप्ताह में होगी।