UPSC
File Photo

    Loading

    UPSC Lateral Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में उप-सचिव (Deputy Secretary), ग्रुप ‘ए ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। ये वैकेंसी अलग-अलग विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी पदों पर होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए  03 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

    7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी सैलरी 

    पदों पर नियुक्त किये गए उम्मीदवारों को, 7वें सीपीसी (7th Central Pay Commission) के अनुसार पे मैट्रिक्स में पे लेवल -12 के न्यूनतम सैलरी दी जाएगी। सैलरी लगभग 1,19,000 रुपये होगा, जिसमें डीए, टीपीटी भत्ता और वर्तमान स्तर पर एचआरए शामिल होगा। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।

    वैकेंसी डीटेल्स

    डिप्टी सेक्रेटरी (बौद्धिक संपदा अधिकार) – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016) – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (संस्थापक साक्षरता और न्यूमेरसी मिशन) – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (पर्यावरण नीति) – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (फूड प्रोसेसिंग), खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय- 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (विनिर्माण क्षेत्र), भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय- 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (शहरी जल प्रबंधन) – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (खनन विधान और नीति) – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (सागरमाला और पीपीपी), बंदरगाह मंत्रालय, जहाजरानी और जलमार्ग – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन), विद्युत मंत्रालय – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (ग्रामीण आजीविका) – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (सूचना प्रौद्योगिकी) – 1 पद

    डिप्टी सेक्रेटरी (लौह / इस्पात उद्योग) – 1 पद

    कौन कर सकता है अप्लाई?

    योग्यता 

    यूपीएससी लेटरल भर्ती 2021 में डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के पदों के लिए उम्मीदवार को 10 साल का एक्सपीरियंस होगा चाहिए।  साथ ही ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। निचे दी पात्रताएं पढ़ें –

    1.  पहले से राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकार में पहले से ही एक ग्रुप ए लेवल पर काम कर रहा हो वह इस पद के लिए अप्लाई आकर सकता है।  

    2. निजी सेक्टर अंडरटेकिंग्स (पीएसयू), स्वायत्त निकायों (Autonomous Bodies), सांविधिक संगठनों (Statutory Organizations), विश्वविद्यालयों, मान्यता प्राप्त रिसर्च इंटीट्यूट्स में इस लेवल पर काम कर चूका हो।

    3. निजी सेक्टर की कंपनियों, कंस्लटेंसी कंपनी, इंटरनेशनल या मल्टीनेशनल कंपनी में ग्रुप ए स्तरों पर काम काम किया हो।  

    उम्र सीमा 

    डिप्टी सेक्रेटरी पद के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 32 वर्ष और 40 साल के बिच होनी चाहिए।  

    कैसे करें आवेदन 

    कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर 3 मई 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट जरूर लें।