Jobs
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली.  नौकरी के लिए परेशान युवाओं के लिए बड़ी खबर। अब नए साल में शिक्षक की बपंर वैकेंसी निकली है। जी हाँ, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, DSE ओडिशा शिक्षक भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।  इसके तहत इस बार ओडिशा में TGT और अन्य पदों पर 11 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती (Teachers Requirement0 होगी।  

    इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dseodisha.in पर विजिट करके अपना आवेदन कर सकते हैं।  इस बात ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 3 जनवरी 2022 से शुरू होगी और 31 जनवरी 2022 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।  

    कब होगी भर्ती परीक्षा 

    इसके साथ ही फिर इस भर्ती के लिए आगामी मार्च 2022 के पहले हफ्ते में एक ऑनलाइन परीक्षा होगी और संस्कृत शिक्षक, हिंदी शिक्षक, तेलुगु शिक्षक और फिजिकल एजुकेशन टीचर की भर्ती की जाएगी।  ये भर्ती वैसे कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होगी।  पता हो कि शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन बीते 24 दिसंबर 2021 को आया था, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 3 जनवरी 2022 को होगी और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 होगी।  साथ ही ऑनलाइन एग्जाम की संभावित तारीख मार्च के पहले सप्ताह में ही होगी। 

    कितना है आवेदन शुल्क?

    इसमें सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है।  वहीं SC, ST और PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए मात्र 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 

    इन पदों पर होगी भर्ती

    पता हो कि , इसमें कुल खाली पदों की संख्या 11,403 है।  इसमें TGT आर्ट्स के 3308 पद, TGT  साइंस (PCM) के 2370 पद, TGT साइंस (CBZ) के 1544 पद, हिंदी शिक्षक के 1753 पद, संस्कृत शिक्षक के 1188 पद, तेलुगु शिक्षक के 22 पद और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के 1218 पद रिक्त हैं। 

    क्या है योग्यता

    बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होना बहुत जरूरी है।  साथ ही आवेदकों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष से अधिक न हो।