File Photo
File Photo

Loading

नई दिल्ली : नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक सुनहरा मौका है। क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के लिए जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट (JAT) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 

कितने पदों पर होगी भर्ती? 

बता दें कि IGNOU ने जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों (IGNOU Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए करीब 200 आवेदन मांगे हैं। जो भी इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई?

गौरतलब है कि जिन कैंडिडेट्स के पास 10+2 सहित कुछ निश्चित शैक्षिक योग्यता है। इसके सतह ही उनकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है। यानी अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में कंप्यूटर पर 35 w.p.m की स्पीड है। वो सभी कैंडिडेट्स इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के अनुसार कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। 

ये है आखिरी तारीख 

बता दें कि IGNOU में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 22 मार्च से हो गई है। इसलिए जो भी कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो 20 अप्रैल तक कर लें। क्योंकि 20 अप्रैल को IGNOU के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख है।