Air Force Agniveer Recruitment
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: हाल ही में आई बड़ी खबर के मुताबिक, 12वीं पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना (IAF) में नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्तियां निकली है। जी हां महत्वपूर्ण बात यह है कि अब इसके लिए IAF में अग्निवीर वायु (Agniveer vayu) के पदों पर आवेदन करने के लिए सिर्फ 5 दिन ही बचे हुए हैं। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, और वे करना कहते है तो वे Indian Air Force की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर है, आइए यहां जानते है पूरी डिटेल्स… 

    इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ के जरिए भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं।  साथ ही नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। इस भर्ती (Agniveer vayu Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कई पदों पर भर्ती की जाएगी, ऐसे में फिर देर किस बात की जल्द करें आवेदन।

    https://www.sssamiti.org/indian-airforce-agniveer-vayu-recruitment-2022/

    महत्वपूर्ण तारीख 

    ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 07 नवंबर

    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 नवंबर

    चाहिए यह योग्यता मानदंड

    इस पदों के भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी विषय में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। 

    क्या है आयु सीमा

    दरअसल इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 27 जून 2002 और 27 दिसंबर 2005 के बीच जन्म लेने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य है। नामांकन की तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। यी में अब जो भी इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते है वे जल्द अप्लाई करें। ज्ञात हो कि 23 नवंबर यह आवेदन की अंतिम तिथि है।