Government Job, CISF Head Constable (GD) Recruitment 2023
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की चाह भला हर कोई रखता है, हर कोई चाहता है कि उन्हें भी सरकारी नौकरी लगे, ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेहद अच्छी खबर लेकर आये है। दरअसल यह बंपर भर्तियां शिक्षा के क्षेत्र में निकली है, जो भी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है उनके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। आपको बता दें कि सरकार ने पीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। बता दें कि ये भर्तियां इतिहास, विज्ञान, वाणिज्य, गणित, संगीत और कंप्यूटर विज्ञान में निकली हैं। ऐसे में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है इन सरकारी भर्तियों के बारे में पूरी डिटेल्स…  

    महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि ये भर्तियां हरियाणा लोक सेवा आयोग यानी (HPSC) द्वारा निकाली गई हैं। ऐसे में अभ्यर्थी @hpsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। 

    महत्वपूर्ण तारीखें 

    – HPSC PGT आवेदन की प्रारंभिक तिथि-21 नवंबर 2022

    – HPSC PGT आवेदन की अंतिम तिथि-12 दिसंबर 2022 

    – HPSC PGT परीक्षा तिथि-फरवरी 2023 का दूसरा या तीसरा सप्ताह

    – HPSC PGT प्रवेश पत्र- तिथि की घोषणा जल्द जारी की जाएगी

    आयु और योग्यता 

    दरअसल हरियाणा लोक सेवा आयोग के अनुसार पीजीटी के लिए आवेदक संबंधित विषय में पीजी यानी पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही हिंदी या संस्कृत भाषा के साथ मैट्रिक या फिर हिंदी के साथ बारहवीं, बीए और एमए होना जरूरी है। आवेदक के पास अगर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET) / STET का सर्टिफिकेट और एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। उम्र की अगर बात करें तो आवेदक की उम्र 18 से 42 साल तक हो। सरकार की ओर से आरक्षित वर्ग के आवेदकों को छूट भी दी जाएगी। ऐसे में देर किस बात की आप भी जल्द करें आवेदन और पाएं यह सरकारी नौकरी।