File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है? तो यह आपके लिए शानदार अवसर है। जी हां पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पदों पर भर्ती निकाली है जिसे  लेकर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह भर्ती राज्य सरकार के वित्त विभाग के अंतर्गत जारी गई।अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, आइए जानते है इससे जुड़ी जानकारी। … 

    75 पदों पर भर्ती 

    ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे अपना आवेदन पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब लोक सेवा आयोग की ओर से 75 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

    ऐसे होगी परीक्षा 

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर तय किया जाएगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के वित्त विभाग के अंतर्गत जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इस तरह इस परीक्षा की प्रक्रिया होगी। 

    जानें क्या है शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

    आपको बता दें कि जूनियर ऑडिटर के इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम (प्रथम श्रेणी) या एम.कॉम (द्वितीय श्रेणी) की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। 

     

    आवेदन की आखिरी तारीख 

    ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना को जांच सकते हैं। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त, 2022 को तय की गई है, ऐसे में अगर आप इस पद पर नौकरी करने के लिए इच्छुक है तो जल्द ही आवेदन कर लें।