Navi Mumbai
File Photo

Loading

नई दिल्ली: शायद ही ऐसा कोई होगा जो सरकारी नौकरी में रुचि न रखता हो। जी हां आज हम सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर लेकर आये है। बता दें कि असम सरकार की तरफ से हाल ही में राज्य में खाली पड़े 22 हजार पदों को भरने की घोषणा की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मेगा भर्ती की पुष्टि खुद राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने की है। 

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सरकार में सरकारी पदों पर 1 लाख भर्ती की योजना के तहत 2 महीने के भीतर 22 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी, ऐसे में यह आपके लिए सरकारी नौकरी का शानदार अवसर है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विभाग नोटिफिकेशन जारी करने वाला है, ऐसे में आप इस पर नजर बनाए रखें। बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि विभित्र विभागों में क्लास-3 और क्लास-4 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।  इसके लिए आयोजित पिछली असम सीधी भर्ती परीक्षा के माध्यम से 514 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। 

इस संबंध में बात करते हुए सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने कार्यक्रम में कहा कि बतौर उनके कार्यकाल के दौरान अभी तक कुल 87,402 सरकारी नौकरियां युवाओं को दी गई हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आगे कहा कि अगले दो महीने के भीतर 22 हजार खाली पदों पर भी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे, ऐसे में यह युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक अच्छा अवसर होगा। 

ऐसे में अब सरकार के इस कदम से पहले से निर्धारित 1 लाख भर्तियों के मुकाबले अधिक भर्तीयों की संख्या हो जाएगी। गौरतलब हो कि बीजेपी ने 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस बात की घोषणा की थी कि वो राज्य में युवाओं के लिए 1 लाख पदों पर भर्तियां करेगी। सीएम सरमा ने आगे कहा असम के बेरोजगार युवाओं के लिए को 1 लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य पूरा होने वाला है, अब देखना यह होगा कि  आखिर यह लक्ष्य कब पूरा होता है।