job
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश में है, तो ये आपके लिए एक शानदार मौका है। जी हां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने संयुक्त सचिव के साथ अन्य पदों को लेकर भर्तियां निकाली है और इसके लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में योग्य उम्मीदवार जो इन पदों को लेकर आवेदन करना चाहते हैं, वे सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। आपको इन पदों पर (CBSE Recruitment 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया पांच अगस्त से शुरू हो गई है, ऐसे में अगर आप भी इच्छुक है तो जल्द आवेदन करें। 

    दरअसल उम्मीदवार सीधे लिंक https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर क्लिक कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। इसके साथ लिंक CBSE Recruitment 2022 Notification PDF पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना (CBSE Recruitment 2022) को भी जांच सकता है। यह भर्ती (अनुबंध के आधार पर होगी। मिली जानकारी के मुताबिक यह भर्ती 10 पदों पर होगी। आइए जानते है इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी.. 

    महत्वपूर्ण तारीख 

    आपको बता दें कि आवेदन करने की तिथि 5 अगस्त है। 

    वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। 

    ऐसे होगा शॉर्टलिस्ट 

    बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार को योग्यता और अनुभव के आधार पर चुना जाएगा। यह अधिकार बोर्ड के पास सुरक्षित होगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के वक्त योग्यता और अनुभव से जुड़े सभी दस्तावेजों को दिखाना होगा। इसके मूल विभाग से अनापत्ति पत्र जमा करना होगा। इन दस्तावेजों का सत्यापन साक्षात्कार के दौरान किया जाएगा।