File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: सरकारी नौकरी पाना हर किसी की इच्छा होती है, ऐसे में जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनके लिए आज हम एक अच्छी खबर ले आएं है। जी हां बता दें कि महिला एवं बाल विकास में नौकरी का अवसर है, यहां रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आपको बता दें कि यहां पर कुल 195 पद हैं। यहां पर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। ऐसे में आइए जानते है इससे जुड़ी पूरी खबर क्या है… 

    इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट @maharashtra.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी पा सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन करने और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2022 तय की गई है। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को महिला एवं बाल विकास, महाराष्ट्र में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, कानूनी-सह परिवीक्षा अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता समेत कई पदों पर नियुक्ति मिलेगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह से जांच लें, यी में अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक है तो जल्द आवेदन करें। 

    ये है आवेदन की तारीख 

    आपको बता दें कि आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 02 अगस्त 2022 को हो चुकी है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि  19 अगस्त 2022 है। 

    योग्यता

    इस विभाग में नौकरी पाने वाले उम्मीदवार के लिए हर पद पर अलग—अलग योग्यता तय की गई है। अभ्यर्थियों के पास 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, एलएलबी, कंप्यूटर (बीसीए) की की योग्यता होनी अनिवार्य है। योग्यता के लिए वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को जांच लें। 

    आयु सीमा

    साथ ही आपको ये भी बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 43 वर्ष के बीच होनी जरूरी है। आयु वर्ग में आरक्षित वर्ग को नियम के अनुसार छूट दिए जाने का प्रावधान है।  इस तरह आप भी 19 अगस्त 2022 तक इस नौकरी के लाइट आवेदन कर सकते है।